Chandauli News: बांधों के गेट बंद होने से टला कर्मनाशा नदी में बाढ़ का ख़तरा, लतीफशाह बियर से गिर रहे पानी को देखने से रोकने पर सैलानी मायूस.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। मुसाखांड और नौगढ़ बांध में पानी छोड़ने का क्रम कम होने के कारण कर्मनाशा नदी से बाढ़ का खतरा टला गया है। वहीं शहाबगंज में कर्मनाशा पुल पर बहने वाला पानी शुक्रवार को पुल के काफी नीचे चला गया है। जिससे आम जन जीवन सामान्य हो गया है।
बता दें कि बीते सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक लगातार हुई बारिश से मुसाखांड, नौगढ़, चंद्रप्रभा सहित सभी बांध भरकर ओवरफ्लो हो रहे थे। जिसके कारण मुसाखांड बांध के आठ फाटको को खोलने पड़ा था। जिससे शहाबगंज कर्मनाशा नदी के पुल के ऊपर पानी बहते हुऎ आसपास के कई घरों में घुस गया था।
अभी तक बांधों से पानी छोड़ने का लगातार क्रम जारी है। मगर तीन दिनों से बारिश बंद होने के कारण बांधों का जलस्तर काफी हद तक काबू में हो गया है। शुक्रवार को शाम तक मुसाखांड बांध से 1600 क्यूसेक, चंद्रप्रभा से 1085 क्यूसेक, नौगढ़ बांध से 533 क्यूसेक, लतीफशाह बीयर से 1500 क्यूसेक, मुजफ्फरपुर बीयर से 1085 क्यूसेक पानी नदियों में रिलीज हो रहा है।
माना जा रहा है की मौसम अगर इसी तरह साफ रहेगा तो अगले कुछ दिनों में पानी छोड़ने का क्रम बंद हो सकता है। सिंचाई विभाग के तार बाबू डीएन तिवारी ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। मौसम अगर इसी तरह साफ रहा तो बहुत जल्द तक बांधों से पानी छोड़ने का क्रम बंद हो सकता है।