Sonbhadra News: शिवलिंग गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप, खोज निकाला गया शिवलिंग, जांच में जुटी पुलिस।

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के डाला सेक्टर बी चौराहे के पास स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर से शिवलिंग हटा कर झाड़ियों में फेकने का मामला सामने आया है। सुबह भोर में जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो नज़ारा देख आवक रह गए। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।

रात लगभग 1 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने मंदिर से शिवलिंग हटाकर कुछ दूरी झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों से शिवलिंग खोज निकाला। जिसके बाद चोपन थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया की मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ कर शिवलिंग स्थापित किया गया। लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है।

पुलिस को तहरीर दे दी गई है और पुलिस छानबीन में जुट गई है। मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सभी श्रद्धालु 5:30 बजे भोर में हमेशा पूजा पाठ यहां से शुरू हो जाता है। सुबह जब हमारे पिताजी आए तो देखा कि मंदिर का शिवलिंग गायब था। उसकी सूचना हम लोग को मिली तो हम लोगों ने 112 नंबर को फोन किया।

इस दौरान डाला चौकी पुलिस भी आई जब चौकी द्वारा छानबीन की जा रही है तो किसी के द्वारा पता चला कि कल रात में 1:00 बजे कुछ दूरी पर झाड़ियों से एक आवाज आई थी। डाला चौकी इंचार्ज और पुलिस की प्रयास से शिवलिंग को प्राप्त कर लिया गया। ये सीधा सनातन धर्म के खिलाफ किया गया कार्य है। जो सनातन धर्म को हमेशा बदनाम करते आए हैं। पुलिस को तहरीर दे दी गई है, छानबीन चल रही है।