Chandauli News: सैयदराजा विधायक और धानापुर ब्लॉक प्रमुख ने एक करोड़ की लागत से तालाब सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। धानापुर कस्बे में दशहरा मेला और रावण दहन होने वाले स्थान दशमी तालाब के सुंदरीकरण का धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह का प्रयास रंग लाने लगा है। तालाब के सुंदरीकरण कार्य का रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने शिलान्यास किया।

लगभग 14 बीघा की भूमि पर दशहरा के दिन होने वाले रामलीला के लिए शेड, मंच, तालाब का सुंदरीकरण, चारों तरफ इंटरलॉकिंग कार्य, सोलर सिस्टम, बाउंड्री, राम और रावण के लिए मंच, मंदिर का सुंदरीकरण, लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था, दंगल के लिए अखाड़ा निर्माण और चारों तरफ घाट सहित मेला लगाने के लिए एक सुव्यवस्थित स्थान बनाया जाएगा। लोगों की आस्था को देखते हुए विधायक सुशील सिंह और ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने तालाब के सुंदरीकरण का शिलान्यास किया।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि तालाब के सुंदरीकरण से गांव की सुंदरता में और निखार आएगा। वहीं लोग तालाब के चारों तरफ सुबह-शाम टहलने का भी आनंद ले सकेंगे। ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि धानापुर विकास खंड के क्षेत्र पंचायत निधि से यह कार्य कराया जाएगा। इसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपये है। तालाब के सुंदरीकरण का कार्य एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

तालाब के चारों तरफ पौधरोपण भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, बलवंत सिंह, रामप्रवेश तिवारी, मिंटू सिंह, विमल सिंह, राम जी मौर्या, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, गोपाल बिंद, पप्पू यादव आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।