Sonbhadra News: योगी सरकार के आदेशों को खुलेआम ठेंगा दिखाता कोटेदार, इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पर एक किलो का बाट रख तोलता है सरकारी खाद्यान्न

Story By: कामेश्वर विश्वकर्मा, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा नगर पंचायत के मोहल्ला परासी गांव में सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की दूकान से इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पर राशन के साथ ई-पास वेईंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर एक किलोग्राम का बाँट रखा होने का वीडियो वायरल हो रहा। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के साथ सोशल मीडिया पर भी देखा जा रहा। जिसमें कोटेदार की दूकान पर खाद्यान्न लेने के लिए लाइन में लोग लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ दूकान के अन्दर रखें इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पर झोले में चावल रखा हुआ है और मशीन पर बटकरा रखा हुआ है।

हालांकि राशन वितरण करने वाले कोटेदार का कहना है कि बाट वहां गलती से रखा गया होगा उस दौरान राशन वितरण नहीं किया जा रहा था। यह वीडियो किसी युवक द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया जो मंगलवार का बताया जा रहा है। अब सवाल यह है कि घटतौली रोकने के लिए सरकार द्वारा जिले के कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन का वितरण किया गया। इसके बाद भी इस तरह का वीडियो वायरल होना राशन वितरण में कहीं न कहीं जांच का विषय बन रहा।

कथित वीडियो बनाने वाले युवक को सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में एफआईआर की धमकी दी जा रही है। कोटेदार ने तमाम दावे, वादे करता है कि कार्डधारकों को खाद्यान्न सही तौल कर दी जाती हैं। लेकिन यह जब तस्वीरें सामने निकल कर आती हैं तो निश्चित रूप से कही न कही कोटेदार की घटतौली की पोल खोलती नजर आती हैं।