उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुरूवार की शाम लगभग पांच बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किशोर जितेंद्र कुमार (16) पुत्र मुन्ना निवासी, रेडिया थाना चोपन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल जितेंद्र को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने सूचना चोपन पुलिस को दी गयी। चोपन पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है। बताते चले कि 4 बजे के बाद से गरज के साथ लगातार आवाज़ रुक रुक कर चमक के साथ सुनाई देती रही और बारिश लगातार जारी रही।