Sonbhadra News: मिलावटी पेट्रोल मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, आरोप पेट्रोल से वाहन हुए ख़राब.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा में उपभोक्ताओं को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में भारी मात्रा में पानी मिलाए जाने की शिकायत मिली है। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि टंकी पर एक बाइक में उपभोक्ता ने तेल भरवाया।

भरवाने के बाद जैसे ही उपभोक्ता आगे बढ़ा वैसे ही गाड़ी बंद हो गई। बार-बार स्टार्ट करने पर जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो बाइक को मैकेनिक को दिखवाया गया तो पता चला कि वाहन की टंकी में पेट्रोल से ज्यादा पानी है। बताया दे कि मामला रविवार का है लेकिन इसका वीडियो आज धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ओबरा डिग्री कॉलेज के पास स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप से रविवार को पेट्रोल से ज्यादा पानी निकलने का आरोप लगाकर उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान एक-एक कर लोग वाहन को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

पीड़ित उपभोक्ता सत्यप्रकाश पटेल ने बताया कि पेट्रोल की जगह पानी दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि पंप संचालन उपभोक्ताओं को सर्विस अच्छी दे किसी को गुमराह न किया जाये। उपभोक्ता की मांग है कि पेट्रोल का पैसा वापस किया जाए और बाइक बनवाने में जो खर्च हुआ है उसका पैसा चाहिये। पंप संचालन आश्वासन दे कि दोबारा ऐसी गलती न हो। वही पंप संचालन ने कहा बरसात के समय ऐसा कभी कभी हो जाता है। लोगों का आरोप है कि एक तो पेट्रोल इतना महंगा ऊपर से बेरोजगारी मार डाल रही है। ऐसे में पेट्रोल भी पानी युक्त मिलेगा तो उपभोक्ताओं को तीहरा मार का सामना करना पड़ेगा। जो अन्याय है। पंप संचालन तो पैसा कमा लेगा। लेकिन हम सभी के वाहन खराब हो जा रहे है।