Sonbhadra News: भेड़िए जैसे जंगली जानवर देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत, पूरा गांव दिखा हलाकान, उड़ी रातों की नींद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत में भेड़िये जैसे जानवर को देखे जाने से ग्रामीणों की जहां नींद हराम रही तो वही वन विभाग के साथ पुलिस भी हलाकान दिखी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत के कस्बे में भेड़िये जैसे जानवर को देखने से रात भर ग्रामीण जागकर लोगों की सुरक्षा करते दिखे। समाचार लिखे जाने तक जानवर की पहचान नहीं हो पाई है कि जानवर भेड़िया है कि सियार या अन्य कोई जानवर।

ग्रामीणों की माने तो बीते दिन कुछ ग्रामीण खेतों में काम करने के बाद घरों की तरफ आ रहे थे। तभी किसी जानवर की गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण चौकन्ना होते हुए खोजबीन करने लगे। कुछ दूरी पर पुराने घर में चार से पांच की संख्या में भेड़िये जैसे जानवर दिखाई पड़ा। जानवर की खबर आग की तरह गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई। फिर ग्रामीण इक्क्ठा होकर लाठी डंडों के साथ भगाने के लिए एकत्रित हो कर गये। हालांकि इंसानी आहत से सभी जानवर धान के खेतों में छुप गए।

फिर वहां से भाग कर रानीतारा तालाब के पास मंदिर के समीप छुप गए। बता दें कि रविवार रात को लगभग 10 बजे पीआर बी 112 व वन विभाग के लोग भी जानवर को ढूढने के प्रयास में लगे रहे। लेकिन जानवर भाग कर धान में छिप गये। ग्रामीणों में दहसत का महौल है, समय रहते हुए इनको पकड़ लिया जाता है तो गांव में होने वाली बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है। जब से गांव में भेड़िए की सूचना मिली है तब से गांव के सभी लोग एक समूह बना कर अपनी रक्षा कर रहे।वही थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि वन विभाग को सूचित किया गया है। जहां भी जानवर देखा जायेगा उन सभी को पकड़ लिया जायेगा।