Chandauli News: प्रेम प्रसंग का मामला, गर्भवती प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर, घंटो चली पंचायत के बाद मंदिर में हुए प्रेमी जोड़े का विवाह.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला काफी सुर्खियों में रहा। जहां गर्भवती प्रेमिका को उसके परिजनों ने प्रेमी के घर भेज दिया। मामले को तूल पकड़ता देख शुक्रवार को पंचायत बुलाई गई। अमरा भगवती मंदिर में हुई पंचायत में प्रेमी प्रेमिका की शादी फैसला लिया गया। जानकारी के अनुसार पंचायत में दोनों पक्षों के रिश्तेदार और परिवार के लोग इकट्ठा हुए। पंचायत में उस समय सब हैरान हो गए जब प्रेमी के पिता ने शादी रोकने का प्रयास किया और शर्त राखी कि विवाह से पहले लड़की का गर्भपात कराया जाये। लड़के के पिता की शर्त सुनकर पंचायत में हंगामा हो गया। लड़की के परिजनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया और पुलिस कार्यवाई की चेतावनी तक दे दी।

हंगामा देख मौके पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में मौजूद लोगो ने लड़के के पिता की शर्त सुनकर काफी नाराजगी जताई। भीड़ में मौजूद लोगो ने कहा कि ऐसे लोगों को समाज में रहने की जरुरत नहीं। ऐसी मानसिकता के लोग जेल में रहे तो ठीक है। मौजूद लोगो का गुस्सा देख लड़के का पिता सहम गया और लड़के का पिता शादी के लिए राजी हो गया। सहमति होने पर लड़का लड़की मंदिर में गए। जहां सिंदूरदान और जयमाल कराकर दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मामले की चर्चा इलाके में खूब रही है।