Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात व्यक्ति का रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस.

Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के खाड़पथर के जंगल में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति का पेड़ से लटकता शव मिलने हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। शनिवार की दोपहर एक युवक लकड़ी काटने जंगल की ओर गया था।

इस दौरान उसकी नज़र एक पेड़ लटकते हुए शव पर पड़ी। बिना देर करते हुए उसने इसकी सूचना वापस आकर खाड़पाथर मोड़ पर मौजूद लोगों को दी। कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। घटना की बाबत रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि शनिवार की दोपहर में पुलिस क़ो सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ देखा गया है।

सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो एक व्यक्ति रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ था उसके जब की तलाशी ली गई तो उसके जेब में कुछ नहीं मिला। शव को पेड़ से उतारकर उसके शिनाख्त का प्रयास किया गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, हाकांकि पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।