Chandauli News: डीडीयू स्टेशन से यात्री बनकर बदमाश कार चालक को लूटा, दो माह दूसरी घटना से चालकों में दहशत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। एशिया में डीडीयू रेलवे यार्ड व डीडीयू जक्शन प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक है। डीडीयू जक्शन से होकर 130 ट्रेन स्टेशन गुजरती है। यहां से रोजाना बीस हजार से ज्यादा यात्री उतरते व चढ़ते हैं। डीडीयू रेलवे स्टेशन व आसपास क्षेत्रों में एक बदमाशों का गिरोह सक्रिय है। जो यात्री बनकर किराए पर कार बुक करते हैं। बदमाश सुनसान स्थान देखकर चालक को लूट लेते हैं। दो माह के भीतर दूसरी ऐसी घटना सामने आई है। गत रविवार की देर रात युवकों ने मुगलसराय स्टेशन के बाहर से ओला कार बुक कर वाराणसी राजातालाब क्षेत्र में चालक को घायल कर नगदी व कार लेकर फरार हो गया। पीड़ित कार मालिक ने थाने में तहरीर दी है। वाराणसी के फुलवरिया लहरतारा निवासी रवि सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कार ओला से जुड़ी है। जो मुगलसराय और वाराणसी लोकेशन में चलती है। रविवार की रात 2:00 बजे तीन युवकों ने ड्राइवर रिंकू राजभर को वाराणसी लाठिया चौराहा चलने को कहा। मुगलसराय स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर 700 का डीजल भरवाने के बाद चालक उन्हें लेकर गंतव्य तक पहुंचा।
युवकों ने बताए गए लोकेशन से थोड़ा आगे कॉलोनी में छोड़ने को कहा। चालक जैसे ही कॉलोनी में पहुंचा युवकों ने कार रुकवा दिया। बदमाशों ने ड्राइवर को मारपीट कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके पास से 25000 कैश छीन लिए। मोबाइल का लॉक खुलवाकर पैसे ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद राजातालाब क्षेत्र के विरनाथपुर नहर के पास ड्राइवर को फेंक कर मोबाइल और कार लेकर भाग गए। ड्राइवर ने किसी तरह इसकी सूचना अपने मलिक को दिया। कार मालिक ने राजातालाब थाना पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया। कुछ दिन पहले ऐसी घटना सामने आई थी जब बिहार के बदमाशों ने कार बुक किया था। गया बिहार के पास चालक मुगलसराय निवासी संतोष जायसवाल की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने कार तो बरामद कर ली लेकिन अभी तक बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। इस घटना से कार चालकों में दहशत व्याप्त हो गया है।