Chandauli News: नहाय खाय कर निर्जल जीवित्पुत्रिका व्रत की महिलाओं ने लिया संकल्प.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। संतान के दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत पर्व के पूर्व संध्या पर महिलाओं ने नहाय खाय कर निराजल व्रत का संकल्प लिया। वहीं व्रत की पूर्व संध्या पर बाजार में फलों, जिउतिया और दउरी सहित अन्य पूजन सामग्री की दुकानें सजी। यहां खरीदारों की भीड़ रही।

हालांकि मांग बढ़ने के साथ ही फलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। बाजार में केला साठ रुपये प्रति दर्जन तो सेव सौ रुपये प्रति किलो की दर से बिका। बुधवार को महिलाएं निराजल व्रत रख कर सरोवर तटों पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर संतान के दीर्घायु होने की कामना करेगी।

मान्यता है कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जो महिलाएं अथवा पुरुष निराजल व्रत रहकर राजा जीमूतवाहन की कथा सुनते हैं और माता दुर्गा की पूजा करते हैं। उनकी संतान दीर्घायु होती है। इस वर्ष जीवित्पुत्रिका का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। दिन भर निराजल व्रत रख कर व्रती महिलाये व पुरुष शाम के वक्त परिवार संग तालाब, पोखरों पर पहुंचेंगे और विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे।

डीडीयू नगर के राममंदिर, माल गोदाम, मानसरोव तालाब मानसनगर, तिनकोनियां पोखरा सहित अन्य स्थानों पर व्रतियों की भीड़ अधिक होती है। वहीं व्रत की पूर्व संध्या पर नगर के नई सट्टी, एलबीएस कटरा, परमार कटरा, जीटी रोड पर सौ से अधिक फल, जिउतिया, फूल माला, पूजन सामग्री की अस्थायी दुकानें सजी रही।