Sonbhadra News: मत्रोच्चार के बीच परिणय सूत्र में बंधे 104 जोड़े, समाज कल्याण राज्य मंत्री ने दिया नव दम्पत्ति को आशीर्वाद.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र। जिले के चारों तहसीलों में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र जोड़ों की शादी कराई गई। वही ओबरा तहसील के चोपन रेलवे खेल मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। कुल 104 जोड़ों की शादी होनी थी। लेकिन जिसमें चोपन ब्लॉक के अंतर्गत 61 से ऊपर जोड़ो की शादी हुई। बात करे कोन ब्लॉक की तो 24 जोड़े एक दूसरे के हुए।

हालांकि मुस्लिम जोड़ो सामुहिक विवाह से इतर रहा जिसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर क्या वजह रही कि वैवाहिक स्थल पर अन्य कौम का जोड़ा क्यों उपस्थित नहीं रहा। हर समुदाय में गरीब तबका मौजुद है आज के समय में खासतौर से आदिवासी पिछड़े जिले सोनभद्र में। ये जांच का विषय है जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन नही किया या फिर विशेष समुदाय सरकारी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल ही नहीं होना चाहता।

वही समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने आयोजन के बारे में बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री विवाह का आयोजन चोपन में हुआ। इसमें 72 जोड़ों का सामूहिक विवाह होने का कार्य हुआ है। कुछ जोड़ नहीं आ पाए थे अगर लेट से आते हैं तो उनका भी विवाह कराया जाएगा। जो गरीब अपनी कन्याओं का हाथ पीला नहीं कर पाते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के माध्यम से उन बेटियों का हाथ पिला करने का काम मुख्यमंत्री करते हैं।

भ्रष्टाचार की बाबत उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिछली बार गड़बड़ी की जो शिकायत मिला थी, उसकी जांच कराई गई कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी। जो सामान विवाहित जोड़ा का छूट गया था, वह सामान दिलवाया गया और इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत ऐसी नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य धर्मों के लोग शामिल हुए हैं की नहीं यह हमारे संज्ञान में नहीं है, लेकिन हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर बिना भेदभाव से विवाह संपन्न कराने का काम कर रही है।