उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकवाराणसी
Chandauli News: दुर्घटना रोकने को लेकर पुलिस ने टांडा कला बाजार से हटाया अतिक्रमण.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के बाजार में सोमवार शाम को बलुआ थाना प्रभारी डॉ आशीष मिश्रा के नेतृत्व में सड़क पर सब्जी और फलों की दुकान लगाकर अतिक्रमण किए लोगों को सड़क से हटवाकर सड़क को खाली किया गया। बाजार में पीपा पुल से होकर वाराणसी आने जाने के लिए प्रतिदिन हजारों गाड़ियां निकलती हैं। अतिक्रमण के कारन सड़क पर आ जा रहे वाहनों से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी थी।

लेकिन बाजार में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिससे जाम की स्थिति अधिक हो जाती थी। कुछ व्यापारियों की शिकायत पर बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ बाजार में सड़क से अतिक्रमण को हटवाया। जिससे जाम की स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना है।