Sonbhadra News: अधेड़ का नदी के किनारे मिला शव, पांच दिनों से घर से गायब था मृतक.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड में बुधवार को पाण्डू नदी के एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोन पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक अंकल साव (58) पुत्र रामशरण निवासी पीपरा, सीधवादामर थाना कोन पांच दिन पहले ही अपने पत्नी के साथ दवा कराने दुद्धी गया था। दवा कराकर वापस जब कचनरवा बस स्टैंड उतरा तो अंकल साव अपने पत्नी से विछड़ गया, पत्नी खोजते-खोजते अपने घर चली गई।
पत्नी अंकल साव अर्धविक्षिप्त के कारण दुसरे तरफ़ चला गया, जब अंकल शव घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जिसका शव बुधवार को पीपरखाड पाण्डू नदी के किनारे मृत पाया गया। जिसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच कोन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया पीपरखाड पाण्डू नदी के किनारे नदी में डुबने से अंकल साव की मृत्यु हो गई थी जो अर्धविक्षिप्त था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।