Chandauli News: ओवर लोड वाहन से क्षतिग्रस्त हों रहा है बलुआ पुल, बलुआ पुल पर जगह जगह दिख रहा है सरिया.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। ओवरलोड वाहनों से बलुआ पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। आये दिन पुल से दिन ही नही रात में भी ओवरलोड ट्रकों व टैंकर का आवागमन धड़ल्ले से हो रहा है। पुल पर एक दो नही कई जगहों पर छड़ दिखने लगा है । कही बिहार की पुनरावृत्ति न हो जाय। बलुआ पुल फिर से क्षतिग्रस्त होने लगा है। यहां दिन रात ओवरलोड वाहन ट्रक व टैंकर धड़ल्ले आ जा रहे है। विगत दो वर्ष पूर्व ट्रकों के आवागमन से पुल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। पूर्वांचल भास्कर ने मुहिम चलाया तो प्रशासन जागा । किन्तु एक वर्ष बाद कुछ संख्या में ट्रकों का आवागमन हुआ । इन दिनों दिन रात धड़ल्ले से बेरोक टोक ट्रकों व टैंकरों का आवागन फिर से शुरू हो गया है। ओवरलोड वाहन इस कदर आ जा रहे है कि पुल मार्ग पर सरिया कई जगहों पर दिखने लगा है । कही कही तो दो पहिया वाहन इसमे फंसकर गिर जा रहे है । पुल के दोनो तरफ सुरक्षा न होने से सरिया में फंसने से दो पहिया वाहन वाले लोगो को गंगा नदी में भी गिरने का खतरा बना रहता है । जब भी कोई ओवरलोड वाहन इस पुल से गुजरता है पुल कम्पन करने लगता है । दो पहिया वाहन, साईकिल सवारी व पैदल आने जाने वाले लोग दिल थाम कर वही बैठ जाते है। जबकि इस पुल से ओवरलोड वाहनों पर विगत तीन वर्ष पहले पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर रोक लगा दिया गया था । कभी भी बिहार जैसी घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है ।