उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या, सिरफिरे व्यक्ति ने विवाद के बाद रात में दिया घटना को अंजाम.

Story By: कामेश्वर विश्वकर्मा, बभनी।

सोनभद्र।

बभनी थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की देर- रात गांव के एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद जहां ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला तो वहीं परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मचबंधवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे मचबंधवा गांव निवासी नंदू (34) गांव के एक व्यक्ति ने लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चकसानी गांव निवासी सुखसिंह पुत्र जवाहर रात में करीब डेढ़ बजे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा और वहां मंदिर के पुजारी संजय कुमार से उलझ गया और गाली-गलौच करने लगा।

इस पर पुजारी ने गांव के रामनयन अध्यापक और कृष्णानंद क्षेत्र पंचायत सदस्य को बुलाया। इन लोगों को भी वह मारने पीटने के लिए दौड़ाने लगा। इसके बाद गांव के नंदू को लोगों ने बुलाया तो नंदू और राजन भी मंदिर पर गये। इन लोगों के जाने के बाद सुख सिंह नंदू पर लाठी से प्रहार किया और वह वही गिर गया। जब उसको बचाने के लिए राजन आगे बढ़ा तो उसे भी सिर पर चोट लगी।

शेष तीन लोग पुजारी संजय कुमार, रामनयन और कृष्णानंद छूप गये। सिर पर चोट लगने से नंदू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कि सूचना गांव वालों को लगी तो गांव वाले मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और गंभीर रूप से घायल राजन को बभनी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।

ग्रामीणों का कहना है कि पुजारी संजय कुमार, अध्यापक रामनयन और क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णानंद के ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर यह लोग मौके से नहीं भागते तो नंदू की जान बच सकती थी। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया इस घटना को लेकर थाने पर प्रार्थना पत्र मिला है, इसकी जांच की जा रही है मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!