Chandauli News: विद्युत करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना के ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार गंजख्वाजा गांव निवासी रामदुलार राम का पुत्र गणेश 22 वर्ष बुधवार की भोर में अपने कमरे में सीढ़ी लगाकर कुछ कार्य कर रहा था। तभी एक लोहे की सीढी विद्युत तार की चपेट में आ गई। इसके चपेट में आने से गणेश की मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को लगभग एक घंटे बाद हुई। जब कमरे में परिवार के लोग किसी कार्य वश गए। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गणेश पांच भाई व दो बहन में चौथे नंबर का था। इलेक्ट्रिक मिस्त्री का कार्य कर घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मां पार्वती देवी की भी मौत पांच वर्ष पूर्व हो गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।