उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारमिर्ज़ापुरराज्य

Mirzapur News: लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे बाइक सवार छात्रों को कार ने मारी टक्कर, नीट की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, छात्रा की हालत गंभीर. 

Story By: मयंक जायसवाल, ब्यूरो मिर्ज़ापुर।

मिर्ज़ापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित दुर्गा मन्दिर के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर चलती ट्रक में पीछे से टकरा गयी। इस दौरान बाइक पर बैठे छात्र-छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां छात्र को चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि छात्रा की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वाराणसी जनपद के लंका थाना क्षेत्र में स्थित बीएचयू पास विद्यापीठ नीट कोचिंग के चार छात्र छात्राएं लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे। इस दौरान अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टिकला इलाके में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठे राहुल वर्मा पुत्र उमेश कुमार वर्मा (18) वर्ष निवासी गांव हिल्सा थाना हिल्सा जनपद नालंदा बिहार और पीछे बैठी ऋचा ज्योति पुत्री अवधेश कुमार (18)वर्ष निवासी कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और घायल ऋचा को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक के मित्र यश त्रिपाठी पुत्र पीयूष त्रिपाठी (20) वर्ष निवासी हरुआ वाराणसी, अंजली पुत्री अनिल कुमार (18) वर्ष निवासी नेपाल को हल्की चोट आने के वजह से सुरक्षित घर भेज दिया गया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले आई। अहरौरा थाना अंतर्गत नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था ये चारों छात्राएं वाराणसी बीएचयू लंका के पास नीट की तैयारी करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!