Sonbhadra News: भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, मांग को लेकर पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शुक्रवार को माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सदस्य रुके वेतन की मांग और न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोईया वेलफेयर के सदस्यों ने सहायक भोजन रसोईयों और अन्य लोग एडीएम सहदेव मिश्रा को मांग पत्र का ज्ञापन सौपा और जल्द ही श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित असंगठित श्रमिक नियुन्तम वेतन मानदेय 1 अक्टूबर 2024 के आदेश में निर्धारित 21 हज़ार 760 रुपये सम्पूर्ण शिक्षा शत्र का 12 मांह का वेतन दिलवाने।
लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराये जाने की मांग की। तैय्यब अंसारी न्यूनतम मांडव्य और स्थाईकरण की मांग को लेकर है उत्तर प्रदेश परिषद विद्यालय में जो रसिया काम करती है। उनको प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत 1 अक्टूबर 2024 को भारत सरकार द्वारा न्यूनतम मानदेय लागू किया गया है जो कि असंगठित मजदूरों का 21 हज़ार 700 के लगभग आता है।
रसोईया भी असंगठित मजदूरों के श्रेणी में आती हैं। एडीएम के माध्यम से पीएम मोदी और योगी से कहना चाहते हैं इनका भी न्यूनतम मंडे 21700 मिले और इनको स्थाई कर दिया जाए। जब रिटायर हो तो इनकी ग्रेजुएटी 10 लाख हो, पेंशन 10 हज़ार मिलना चाहिए। बार-बार हर साल निकालने की जो प्रक्रिया होती है, वह पूरी रूप से बंद होनी चाहिए। वही एडीएम सहदेव मिश्रा ने रसोईयों की समस्या पर उचित पहल की बात कही।