Chandauli News: चोरी के मोबाइल और लैपटॉप के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी ने डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान शुक्रवार को यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। युवक लंबे समय से ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुरा रहा था। युवक के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद हुआ। डीडीयू जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर रोलिंग हट के पास युवक संदिग्ध हाल में दिखाई दिया। उसे पकड़कर तलाशी ली गई। तब उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू उर्फ बंगाली निवासी काली महाल मुगलसराय बताया। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि युवक लंबे समय से चोरी कर रहा था। युवक की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।