उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: बाला जी हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर एवं पूर्वांचल स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन में गुरुवार को सुबह 10 बजे से बाला जी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर एवं पूर्वांचल स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गईं। हॉस्पिटल के डॉक्टर अभय कुमार सिंह और डॉक्टर मांसी ने बताया कि ऐसे सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्रामीण क्षेत्र के असहाय और गरीब मरीज हैं, उनकी आर्थिक मदद करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

वही पूर्वांचल स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर उमेश कन्नौजिया एवं डॉक्टर अरविन्द त्यागी ने भी भीड़ को संभालते हुए सामूहिक रूप से उपचार करते हुए बताया कि ज्यादा तर इस तरह का कैम्प लगाकर सेवा करने में हम लोगों को बहुत ही आनन्द आता है। ऐसे में हमें अगर बार-बार काशी क्षेत्र से सोनभद्र आना हुआ तो हम सेवा के लिए तत्पर्य हाज़िर होंगे। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने इस पहल की खूब सराहना की। उनका कहना था कि अगर स्थानीय स्तर पर ऐसे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें, तो उन्हें बड़े शहरों में इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया। पूर्वांचल स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर डायरेक्टर डॉ उमेश कुमार कनौजिया ने बताया कि कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि बहुत सी बीमारियां जो होती है वह छुपी होती है 200 से 250 मरीजों को देखने के बाद इस बीमारियों का पता चल पाता है। यहां पर बहुत से मरीज को देखा गया और दवाइयां, जांच और डॉक्टरी सलाह दी गई। बहुत सी मरीजों में घुटने और कमर की हड्डी में दर्द देखने को मिली। मरीज को देखने के बाद उन्हें डॉक्टरी सलाह दी गईं। आगे आपको क्या जांच कराना है और क्या नहीं करना है कैंप में ये बताया गया।

अगर आज जांच हो जाएगा तो मर्ज का पता चल जायेगा जिससे आगे उन्हें बहुत बड़ी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। चेकअप में जो भी निकल कर सामने आएगा। उसको फॉलो करने के बाद सही किया जा सकता है। गरीब आदिवासियों के बीच जाकर उनको जागरूक करना एक डॉक्टर का सबसे बड़ा फर्ज़ होता है। कैंप में आये हुए मरीज़ों को बताया गया कैसे भोजन करना है कैसे सोना है कैसे रहना है ताकि खाने पीने से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। आगे इसी तरह कैंप लगाने की बात पर डॉ उमेश कुमार कनौजिया ने बताया कि कोशिश की जाएगी कि अलग-अलग क्षेत्र में हर महीने कैंप का निःशुल्क आयोजन स्वास्थ्य कैंप लगाकर किया जाए।


वही बाला ज़ी अस्पताल के डायरेक्टर अभय सिंह ने बताया कि ज़ब से हम यहां आये है तब से क्षेत्र में देखते आये है की क्षेत्र में बहुत ज्यादा ग़रीबी है। फिर हमारे मन में विचार आया कि क्यों न गरीबों को लिए एक निःशुल्क कैंप का आयोजन कर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये और गरीब लोगों को कुछ मदद दिया जाये। बहुत सी ऐसी बीमारी कैंप में मरीजों की निकलकर सामने आई जिनके बारे में मरीज़ को पता नहीं थी। उन मरीजों का निःशुल्क जांच निःशुल्क दवा और निःशुल्क परामर्श दिया गया।

कैंप में आये दूर दराज से मरीजों ने सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा अलग-अलग क्षेत्रों में होना चाहिए। इस दौरान बाला जी हॉस्पिटल की टीम एण्ड ट्रॉमा सेंटर साथ ही पूर्वांचल स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर ने ग्रामीणों को हर समय सेवा के लिए तैयार रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर सौरभ सिंह, विमलेश दीक्षित, शानू तिवारी, शिवम पटेल, विमलेश कुमार, रोहणी सिंह, स्नेहा कुमारी, दिव्या पाण्डेय, शहजादी सहित पूरी बाला जी हॉस्पिटल की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!