Chandauli News: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा, दिव्यांगजनों की सेवा और सहयोग को लेकर सरकार कटिबद्ध.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा विकास खंड परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत शनिवार को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे। उन्होंने 56 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार दिव्यांगजनों की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर है। यह उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिले में करोड़ों रुपये खर्च करके विद्यालय और हॉस्टल की सुविधा शुरू की गई है।

सरकार दिव्यांगजनों को पेंशन योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण अनुदान योजना, दिव्यांग शादी अनुदान योजना, दुकान निर्माण व संचालन योजना सहित विभिन्न अन्य योजनाएं चलाकर लाभान्वित कर रही है। वहीं सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हर पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना सरकार का संकल्प है। आज यह ट्राई साइकिल वितरण योजना उसी का हिस्सा है।

उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल के साथ माला पहनाकर विदा किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक, बीडीओ विजय कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, पवन दूबे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।