उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra: Breaking: श्रद्धांलुओं से भरी आर्टिगा कार हुई दुर्घटना की शिकार, एक की मौत कई घायल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन
सोनभद्र।
— श्रद्धांलुओं से भरी वाहन हुई दुर्घटना की शिकार
— ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी आर्टिका गाड़ी
— आर्टिका गाड़ी में महिला, बच्चों सहित सवार थे 8 श्रद्धांलू

— स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी चोपन
— सीएचसी चोपन के एक श्रद्धांलू 22 साल के रोहित साहू को डॉक्टर ने मृत किया घोषित
— 2 घायलों को सीएचसी चोपन से जिला अस्पताल किया गया रेफर

— प्रयागराज से कुम्भ स्नान कर वापस सूरजपुर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे श्रद्धालु
— चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर कस्बा में वाराणसी- शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर हुई घटना।