Chandauli News: राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने सपा सुप्रीमो पर हमला बोला, मिल्कीपुर उपचुनाव में होगी सपा की हार, असली पीडीए बीजेपी के पास.

Story By: प्रदीप शर्मा, बबलु।
चंदौली। यूपी दिवस को लेकर जिले के नियमताबाद ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री और योगी सरकार में राज्य मंत्री संजीव संजीव गौड़ शामिल हुए। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर राज्य मंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम योगी का लाइव संबोधन राज्य मंत्री ने अधिकारियों संग और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ सुना और देखा।

वहीं कार्यक्रम में कृषि विभाग, जिला पंचायत विभाग और उद्यान विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को राज्य मंत्री ने प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने जमकर तारीफ की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की मोदी सरकार जनता जान की सरकार है, सभी के हित में सरकार काम कर रही है।

वहीं राज्य मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया और वृक्षारोपण भी किया। मीडिया से बात करते हुए सवालों के जवाब में राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी दमदारी से मिल्कीपुर का चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी वहां भारी मतों से विजयी होगा।

अयोध्या में PDA के उलट अधिकारियों की तैनाती पर अखिलेश के बयान पर राज्य मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के पास असली PDA नहीं है, असली PDA भाजपा के पास है। केंद्र की सरकार हो या यूपी की सरकार, पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति की जितनी भागीदारी बीजेपी में है, उतना किसी दल में नहीं है। निश्चित रूप से मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी चुनाव हारने जा रही है, और बहुत बुरी तरह से चुनाव हारने जा रही है।