Chandauli News: डीडीयू जक्शन पर पकड़े गए तीन अंतरराज्यीय चोर, सात मोबाइल बरामद, ट्रेनों में यात्रियों को बनाते थे निशाना.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलग-अलग समय पर आरपीएफ और जीआरपी को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। डीडीयू रेलवे स्टेशन से अंतरराज्यीय तीन चोरों को जीआरपी आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद मोबाइल फोन की कीमत दो लाख दस हजार रुपये बताई गई। जीआरपी ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ ही यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के सदस्य भी सक्रिय हो गए हैं। विशेषकर कर बिहार से चोर डीडीयू नगर स्टेशन तक आते हैं और यहां यात्रियों का सामान चोरी कर वापस चले जाते हैं। गुरुवार की देर रात के बाद डीडीयू जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। तभी प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर सीढ़ियों के पास एक युवक उन्हे संदिग्ध हाल में दिखाई दिया। उसे पकड़कर कर तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रोशन कुमार चौधरी निवासी गुलावधी थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया।

उसने बताया कि वह बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराता है। बरामद मोबाइल फोन की कीमत एक लाख रुपये है। इस घटना के कुछ देर पहले ही प्लेटफार्म संख्या एक और दो के हावड़ा छोर पर दो संदिग्ध युवक पकड़े गए। उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार तिलकधारी और शशिकांत निवासी ग्राम गुलावधी थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार के ही है। उनके पास से बरामद मोबाइल फोन की कीमत एक लाख दस हजार रुपये है। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकेगी।