Sonbhadra News: छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज घटना आई सामने, भाई से मांगी 10 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बाद जनपद सहित पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। प्रकरण म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। जहां 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण हुई युवती की मां ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर की शाम 5 बजे उनकी बेटी को अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती की मांग करने का वीडियो भेजकर परिवार में सनसनी मचा दी है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि पुलिस को सूचना देने पर लड़की की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस युवती की तलाश में लगातार छापेमारी कर लड़की को सकुशल बरामदगी का प्रयास कर रही है। 19 वर्षीय छात्रा म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बताई जा रहीं है जो 19 नवंबर को घर से सहेली के यहां गई थी। इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने छात्रा के गायब होने की पुलिस को जानकारी दी। परिवार ने पुलिस को बताया कि विण्ढमगंज के महुली निवासी एक युवक का छात्रा से मिलना जुलना था और वह घर भी आता जाता था। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर उस युवक को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन अगवा हुई 10 वीं की छात्रा के भाई के मोबाइल पर आए वीडियो ने सनसनी मचा दी, वीडियो में छात्रा के हाथ पैर बंधे हुए हैं। छात्रा वीडियो में रोते हुए कह रही कि इनलोगों ने बहुत मारा पीटा है और इनकी जो पैसों की मांग है वो पूरी कर दीजिए आप पैसा देकर मुझे छुड़ा लीजिए पापा, नहीं तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे। लेकिन युवक के जेल जाने के बाद भाई के मोबाइल पर आए वीडियो से परिवार सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। पुलिस अलग-अलग तरिके अपना कर अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। अपहरणकर्ताओं ने उसके भाई के मोबाइल पर भेजे मैसेज में लिखा है कि तुम्हें पुलिस में जाने से मना किया था। 26 नवंबर मंगलवार तक 10 लाख रुपये भेज दो नहीं तो तुम्हारी बहन की लाश तक नहीं मिलेगी। प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को ही केस दर्ज कर मामले में हर पहलू के साथ गहनता से इसकी जांच की जा रही है।