Chandauli News: मां, बेटी, भाई सहित चार की मौत से गांव में छाया मातम, छह ट्रॉमा सेंटर रेफर, दो की हालत नाजुक.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता गांव के समीप चंदौली-सोनभद्र जनपद के बॉर्डर पर बीती रात 11 बजे ट्रक के धक्के से मां, बेटी, भाई सहित चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मृतकों में शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी इस्तेखार अहमद 50 वर्ष, उनकी विवाहिता बहन हकीमू निशा 32 वर्ष, जेठ अख्तर अंसारी 55 वर्ष और हकीमू निशा की पुत्री शाहिना 8 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

आपको बता दें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी इस्तेखार अहमद तथा उनकी विवाहिता बहन हकीमू निशा, किशोरी शाहिना सहित चार लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को पूरे गांव में मातम पसरा रहा। मृतक इस्तेखार की पत्नी शबाना खातून तथा माता जलेखा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

बताते चलें कि पालपुर गांव निवासी शेर अली सोनभद्र जिले में मकान बनाकर पिछले दो दशक से रहते थे। बाकी परिवार के लोग पैतृक गांव पालपुर में ही रहते हैं। परिवार के लोगों को घर पर रहने के कारण उनका बराबर आना-जाना लगा रहता था। मृतक इस्तेखार सोनभद्र जिले के दुद्धी गांव के ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं।

पैतृक गांव में भाई मोहर्रम अंसारी के बच्चे का हकीका रहने के कारण बीते 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कालीबाड़ी के कमरहट्टी में रह रही विवाहिता बहन बच्चों तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ मायके आई हुई थी। समारोह संपन्न होने के बाद सभी लोगों को कोलकाता वापस जाना था, जिसके लिए सोनभद्र के रेणुकूट से 28 फरवरी की भोर में 4 बजे ट्रेन पकड़नी थी।

अपनी बोलेरो वाहन में इस्तेखार सभी रिश्तेदारों को ट्रेन पकड़वाने के लिए घर से रात दस बजे ही रवाना हो गए थे। बोलेरो वाहन स्वयं इस्तेखार अहमद ही चला रहे थे। वाहन में महिला, पुरुष, बच्चों सहित 10 लोग सवार थे। घटना में इस्तेखार अंसारी, विवाहिता बहन हकीमू निशा, 8 वर्षीया भांजी शाहिना, तथा कोलकाता निवासी बहन के जेठ अख्तर अंसारी की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

जबकि घायल छह में दो की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। रात में ही मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत की खबर लगते ही शबाना खातून तथा बेटी साना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं मां जलेखा खातून को बेटा, बेटी और नतिनी की एक साथ हुई मौत पर गहरा सदमा लगा है और वह रो-रो कर बेहाल है।

इस्तेखार अंसारी की तीन पुत्र काजू, सारका, राजू तथा एक पुत्री साना थी। मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह 10 बजे मृतक के घर पहुंचे थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने पिता शेर अली से पूरे मामले की पूछताछ की।