Sonbhadra News: बारिश के कारण पुलिया बही, आवागमन बाधित होने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र।
विकास खण्ड बभनी के बसकट्टा में बारिश ज्यादा होने से पुलिया बह गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया बनवाने के लिए प्रर्दशन किया। विकास खण्ड के पोखरा ग्राम पंचायत के बसकट्टा में पुलिया बह जाने आवागमन बाधित हो गया है। पिछले दिनों लगातार बारिश होने पुलिया ध्वस्त हो गई। ध्वस्त हुई पुलिया का निर्माण पांच साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था। पुलिया ध्वस्त होने से पुल उस पार रहने वाले लगभग 80 परिवार व स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है।

ग्रामीणों के आने जाने का एक रास्ता होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से शिकायत की गई लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं बन पाई आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कर पुलिया मरम्मत कराने की मांग की है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आवागमन चालू करने के वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जायेगी।