Chandauli News: ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आये वेंडर की दो दो पत्नियां तो वेंडर के मौत का कारण तो नहीं.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर निवासी मृतक वेंडर मोहम्मद मिट्ठू की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी जैतून निशा हनुमानपुर में रहती हैं। जिनसे एक पुत्री मुस्कान और दो पुत्र हैं, साहिल खान और फरीद खान। जबकि दूसरी पत्नी खुशबू मनोहरपुर स्थित आवास में रहती हैं। जिनकी डेढ़ साल की एक पुत्री है। लोगों का कहना है कि दो दो पत्नियों होने से आए दिन किचकिच होती रहती थी। जिससे आजिज आकर वेंडर ने आत्महत्या कर ली।

जबकि डीडीयू जीआरपी थाने पर जैतून निशा रोते हुए इस बात को लोगों से कह भी रही थीं। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के 11 बजे डीजल कॉलोनी के पास यार्ड से गुजर रही ब्रह्मपुत्र मेल पर चढ़ने के दौरान वह नीचे गिर गए और ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। मृतक मोहम्मद मिट्ठू डीडीयू रेलवे के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटीसी की ओर से संचालित ओम साईं राम स्टाल पर कार्य करता था।