Chandauli News: राज्यसभा सांसद ने नव निर्मित सड़क का किया लोकार्पण, ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद का किया स्वागत और अभिनंदन.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। टांडाकला गांव में माँ घटवारी मंदिर के सामने राज्य वित्त व पंद्रहवें वित्त के द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा नव निर्मित सड़क का लोकार्पण राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण करके किया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उपस्थित रही। ग्राम पंचायत टांडाकला द्वारा नव निर्मित सड़क का लोकार्पण करने पहुंची राज्य सभा सांसद साधना सिंह को ग्राम प्रधान अमरेश मौर्य पारस, पूर्व प्रधान पति रामकिशुन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान साधना सिंह ने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप लोगों के बीच पहुंचकर विकास कार्यों को प्रोत्साहित करना ही जन सेवक का कार्य है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू द्वारा राज्यसभा सांसद से टांडाकला गंगा तट पर घटवारी माँ के मंदिर से गणेश भगवान के मंदिर तक सीसी रोड एवं गणेश भगवान से शंकर भगवान के मंदिर तक सीढ़ीदार पक्का घाट का निर्माण कराने की मांग रखी गई।

जिस पर राज्यसभा सांसद ने दोनों कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बलुआ प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा, अमित पाण्डेय, कुंदन प्रजापति, नीरज सिंह, विनोद राम, घनश्याम जायसवाल, संतोष सिंह, अनिल निषाद, सचिव निषाद, डॉ. वंशनारायण पांडेय उर्फ गुलजारी पांडेय, अखिलेश सिंह गोलू, सचिन पांडेय, ऋषि मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।