Chandauli News: तीन दिन के बाद उफनाई गंगा हुई शांत, रात भर में घटा 6 सेंटीमीटर पानी, बढ़ी लोगो की मुस्किले.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया। पानी थमने के साथ ही 6 इंच घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । लेकिन मुश्किलें अभी कम नही हुई है । बीते शुक्रवार की रात से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी ।
चार दिनों में जलस्तर करीब बीस फीट दस इंच बढ़ने के बाद मंगलवार की रात में गंगा की रफ़्तार थम गयी। बुधवार को दिन में करीब 6 इंच जलस्तर घट गया है । गंगा के बढ़ाव से आसपास के नदियों जैसे बाड़गंगा सहित अन्य नालों से आगे बढ़कर गंगा का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है ।
तटवर्ती गांव रौना, कुरहना, कैली, कांवर, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी खास, बलुआ, डेरवा, महुअरकला, पूरा विजयी, पूरा गनेश, चकरा, सोनबरसा, टांडाकला, टांडाखुर्द, सरौली, महमदपुर, जमालपुर, हसनपुर, भूसौला, सरैया, बड़गांवा, पुरवा, निधौरा, सैफपुर, मुकुंदपुर, कूरा आदि गांवों के ग्रामीणों में एक तरफ गंगा कटान की चिंता सताने लगी है। वहीं दूसरी तरफ गांव में पानी भरने व विषैले जानवर का खतरा सताने लगा है ।
कई गांवो में कुछ फसलें नष्ट हो गयी है । बलुआ में तीन दिन पहले ही श्मशान स्थल, स्नान स्थल, महिला चेंजिंग रूम, टीनशेड में बना यात्री विश्रामालय आदि सब डूब गया था । जलस्तर तो बुधवार को घटा है । लेकिन दुश्वारियां कम नही हुई है । पानी घटने के साथ ही बिमारियों के भी बढ़ने का खतरा बढ़ गया ।