Chandauli News: रविवार की शाम से लापता युवक का सोमवार की सुबह तालाब से बरामद हुआ शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.

Story By: सुजीत कुमार, मुख्यालय।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव के तालाब में गांव के ही युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और युवक की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुचें सीओ सदर ने परिजनों को मामले में निष्पक्ष कार्यवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जबकि परिजनों ने गांव के ही दो लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी 35 वर्षीय महेंद्र प्रजापति रविवार की शाम से ही लापता था। देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशां हो गए और उसकी खोजबीन करने लगे। इस दौरान सोमवार की सुबह महेंद्र प्रजापति का चप्पल और साइकिल गांव के ही तालाब के पास मिला। जिसके बाद परिजनों को महेंद्र के साथ किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने खोजबीन के दौरान तालाब से महेंद्र का शव बरामद कर लिया।

तालाब में महेंद्र का शव मिलने की बात जंगल में लगी आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गयी। जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने महेंद्र की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए शव को पुलिस से छीन लिया। मामला बिगड़ता देख सूचना पर सीओ सदर राजेश राय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सदर ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।

पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर जांच में जुट गयी। इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि केशवपुर गांव में तालाब में एक युवक का शव मिला है। शव के ऊपर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। परिजन युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।