Chandauli News: प्रधान प्रतिनिधि के आंखो में तेल और मिर्ची पाउडर डाल पांच लोगो पर हमले का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Story By : अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसमें पांच आरोपियों ने एक युवक थानेश्वर उर्फ बच्चा यादव पर हमला कर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर और तेल दाल दिया। थानेश्वर उर्फ़ बच्चा अपनी बाइक से अमृतपुर गांव से गुजर रहे थे।

तभी पांच लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मिर्ची पाउडर और तेल लेकर आंखों में रगड़ना शुरू कर दिया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब हो सके। सूचना के बाद परिजनों ने थानेश्वर उर्फ़ बच्चा यादव को इलाज के लिए नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। आरोप है कि घटना में शामिल एक आरोपी की परचून की दुकान है। जहां अवैध शराब और गांजा की बिक्री होती है।

घटना के बाद, बच्चा यादव ने नौगढ़ थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सबंध में थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।