Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का पेड़ से लटकता शव, नशे में नाराज़ होकर घर से रात में निकला था युवक.

Story By: अनुज जायसवाल, डाला।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कोठा के नवटोलिया में घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कटहल के पेड़ पर रस्सी से सहारे लटकते हुआ मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में मृतक के पिता सुखराज निवासी नवटोलिया थाना चोपन ने बताया मेरा पुत्र महेंद्र (27) जो वाहन चलाने का काम करता था।

बीती रात सोमवार को शराब की नशे में घर पर घरेलू उपकरणों को तोड़फोड़ करने के बाद घर के पीछे कुछ ही दूरी पर कटहल की पेड़ के पास जाकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसे घर पर आए मेहमानों ने अंदर बुलाया लेकिन वह नहीं आया। फिर सभी लोग सोने चले गए, सुबह 4:00 बजे भोर में देखा गया कि घर के पास कुछ ही दूरी पर पिछे कटहल के पेड़ में उसका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था।

बचाने के प्रयास में कुछ लोगों के सहयोग से उसे नीचे उतार दिया लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थीं। घटना की सूचना के बाद चोपन थाना के उपनिरीक्षक में मेराज खान व पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।