Sonbhadra News: डॉक्टर बेटी के साथ पूरा देश एक जुट, किड्स केयर इंग्लिश स्कूल एवं इनरव्हील क्लब ओबरा द्वारा निकाला गया पैदल मार्च, आरोपियों के खिलाफ शख़्त कार्रवाई की मांग.

Story By: अनुज जायसवाल, ओबरा।
सोनभद्र।
समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के खिलाफ लगातार गुस्सा फूटता नज़र आ रहा है। अपनी आवाज उठाने के लिए, किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं इनर व्हील क्लब ओबरा द्वारा सामूहिक रूप से मंगलवार को एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च डॉक्टर बेटी के साथ हुए दुराचार की घटना के विरोध में आयोजित किया गया, जिससे पूरे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इनरव्हील क्लब ओबरा की प्रेसिडेंट जसकीर्ति तनेजा ने कहा कि इस मार्च का उद्देश्य समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

हम सभी इस तरह के अपराधों की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करते हैं। विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने कहा, यह हमारे लिए एक अत्यंत गंभीर मुद्दा है और हम अपने छात्रों के साथ मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हैं। हम चाहते हैं कि यह संदेश पूरे समाज में पहुंचे कि हम चुप नहीं बैठेंगे और इस प्रकार की घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। वही विद्यालय के प्रबंधक सत्यपाल सिंह तनेजा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे देश की बेटी के साथ ऐसा कृत होना बहुत ही दुःखद एवं अप्रिय घटना है।

हम न्यायपालिका से यही गुहार करते हैं देश की बेटी के साथ न्याय हो और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मार्च के दौरान सभी ने इस घटना के पीड़िता और उसके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं और समाज से अपील की कि वह इस तरह के अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा हो। मार्च की समाप्ति पर छात्रों ने एकत्रित होकर प्रशासन से अपील की कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। हम इस घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन से भी ठोस कदम उठाने की अपील करते हैं।