Sonbhadra News: जमीन विवाद को लेकर जमकर चली लाठी हुई मारपीट, 8 घायल.

Story By: संगम पांडेय, घोरावल।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नेवारी में जमीन विवाद मामले को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों में लाठी डंडे चली और मारपीट हुई। जिसमें कुल मिलाकर आठ घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक नेवारी गांव में खेत मेड़-डाड़ को लेकर पटीदारों में मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से रामजीत (40) वर्ष, यशवंत (16) वर्ष पुत्र रामजीत, अरविंद (18) वर्ष, सत्यम (18) वर्ष तथा दूसरे पक्ष से बेचू (47) वर्ष उसका पुत्र रिंकू (12) वर्ष तथा नवमी एवं पवन घायल हुए हैं।

सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया गया कि दोनों पक्ष ने अपनी-अपनी तहरीर कोतवाली में दे दी है। बता दें कि घोरावल तहसील क्षेत्र में जमीन संबंधित मामले को लेकर आए दिन विवाद व मारपीट की स्थिति बनी रहती है। खेत डाड़-मेड़ को लेकर लोग आए दिन विवाद पर उतारू रहते हैं। किसान बताते हैं कि उनकी सुनवाई सही ढंग से नहीं हो पाती है।

राजस्व विभाग भी सही ढंग से सुनवाई नहीं कर पाता है। समय पर सुनवाई न होने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और बेवजह दो पक्षों में मारपीट भी हो जाती है। जिससे लोग घायल हो जाते हैं।