Chandauli News: वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया वन भूमि, अतिक्रमणकारियों को दी गयी चेतावनी.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो, चंदौली।
चंदौली। चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर गांव के समीप कविसा पहाड़ी के प्राचीन भूमि के पास अतिक्रमण को वन विभाग द्वारा रविवार को खाली कराया गया। वन विभाग के कार्रवाई से अतिक्रमणकरियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सैकड़ों साल पुराना औरंगजेब के शासनकाल में बनी सैन्य चौकी कविसा पहाड़ी के पास लाल दरवाजा के नाम से पहचाना जाता था। पुराने धरोहर को मिटाने के चक्कर में लाल दरवाजा में लगे पत्थरों को उखाड़ कर पत्थर से नई दीवार बनाई जा रही थी।

जिसकी जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी चौबे को मिलने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को भेजकर अतिक्रमण मुक्त कराया और वहां मौजूद अतिक्रमणकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने पर किसी भी कीमत पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा रामाशीष, वन रक्षक शिव बॉक्स, जसवंत सिंह, आदित्य शंकर सहित तमाम बनकर्मी मौजूद रहे।