Chandauli News: सर्राफा व्यवसाई की दूकान पर पहुंचकर मनबढ दबंगो ने की व्यवसाई की पिटाई, तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया परशुरामपुर गांव में एक सरार्फ व्यवसाई को दुकान से बुलाकर गांव के मनबढ़ युवकों ने लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर व्यवसाई के परिजन मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से बीच बचाव किया। जाते जाते मनबढों ने सराफा व्यवसाई को जान से मारने की धमकी भी दी। डरा सहमा व्यवसाई परिजनों संग अलीनगर थाने पहुंचा और दबंग हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस को दी गयी तहरीर में अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया परशुरामपुर निवासी सोनू सेठ ने बताया है कि मंगलवार 27 अगस्त को वह अपने आभूषण की दूकान पर बैठा हुआ था। तभी दुकान पर पहुंचे श्याम सिंह यादव, रोहित यादव, बृजेश यादव दुकान के बाहर बुलाकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

विरोध करने पर तीनों ने उसकी लात घुसो से पिटाई करने लगे। उसने द्वारा जब शोरगुल मचाने पर उसकी बहन वह अन्य परिजन घर के बाहर आ गए। किसी तरह बीच बचाव करने पर वह लोग माने। जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। मैं डरा शहमा किसी तरह थाने पहुंचकर उनके खिलाफ लिखित तहरीर दी।

इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित व्यवसाया की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में विवेचना प्रचलित है। विवेचना उपरांत आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।