Chandauli News: अभिषेक ने 55 किलो वर्ग में जीता पहला स्थान.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी कस्बा स्थित बुलेट जिम के होनहार छात्र अभिषेक ने मिस्टर बनारस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 55 किलो वेट कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन का शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक ने अपनी मेहनत, समर्पण और फिटनेस के प्रति जुनून से जजों और दर्शकों को प्रभावित किया। इस जीत के बाद अभिषेक ने कहा, “यह सफलता मेरे कोच और बुलेट जिम की गाइडेंस के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच और परिवार ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह जीत बनारस के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। बबुरी कस्बा स्थित बुलेट जिम के अभिषेक मिस्टर बनारस 9th स्ट्रॉन्ग मैन और मिस्टर बनारस बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले विजेता बने। जिम में बॉडी बना रहे सभी में हर्ष व्याप्त है। जिम ट्रेनर इमरान ने कहा कि बुलेट जिम में बॉडी बना रहे सभी को वह एक अच्छे ट्रेनिंग देते हैं। बुलेट जिम में कुछ युवक ऐसे भी हैं। जिनके पास पैसा न हो और वह सीखना चाह रहे हैं तो उन्हें भी सिखाते हैं। बुलेट जिम के मालिक इमरान से सभी लोग सराहना भी करते हैं।