Chandauli News: साढ़े तीन लाख की अवैध शराब के साथ दस तस्कर गिरफ्तार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात 3.5 लाख रुपए की शराब बरामद की। इस दौरान 10 युवकों को पकड़कर डीडीयू जीआरपी कोतवाली लाया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात आरपीएफ पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत और सीआईबी इंस्पेक्टर अर्जुन यादव के साथ जीआरपी टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान डाउन की बाड़मेर एक्सप्रेस में जांच के दौरान 3.5 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

इस दौरान बिहार के पटना जिले के मोकामा निवासी सत्यम कुमार और छोटू कुमार, नेवादा निवासी रंजीत कुमार, फतुआ निवासी राहुल, नालंदा जिले के सोसरा निवासी करन कुमार, गया फतेपुर निवासी मनीष कुमार और प्रीतम कुमार, पटना भीठा निवासी राहुल कुमार, बख्तियारपुर निवासी गोविंद और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।