Chandauli News: सीएचसी अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में चेताया डिलीवरी व टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय यादव की अध्यक्षता में डिलेवरी और टीकाकरण को लेकर एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डिलीवरी सहित टीकाकरण शासन के मंशा अनुरूप कराने और लोगो चिकित्सकीय सुविधा दिलाने पर बल दिया। कहा इसमे लापरवाही बरतने वाली एएनएम की जवाबदेही तय होगी। गर्भवती महिलाओ की डिलीवरी व टीकाकरण को लेकर सीएचसी प्रशासन की ओर से लगातार समीक्षा किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय यादव ने एएनएम से डिलीवरी की प्रगति के साथ ही टीकाकरण की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रसव के दौरान लाभार्थी के खाते में भेजे जाने वाले सहायता राशि को तय समय मे ट्रांसफर करने को कहा। इसके साथ ही बारिश के दिनों में होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा शासन जरूरतमंदों और गरीबो के लिए विभिन्न सुविधाए उपलब्ध करा रही है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व है कि इसका लाभ हर जरूरतमंद को मिले। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय यादव, रजनीकांत राय, शाहिद आलम अंसारी, साहिबा खां, सफलता सहित चिकित्सक और एएनएम मौजूद रही।