Chandauli News: सम्पत्ति विवाद को लेकर वृद्ध ने ट्रेन से कटकर दी जान, जीआरपी थाने में भी आपस में उलझे परिजन.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के उत्तर साइड अप लाइन डीडीयू इलाहाबाद (एवाइडिंग लाइन) रुट पर इंडियन ऑयल डिपो के पास गुरुवार की सुबह 10:00 बजे के करीब 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के मवई खुर्द निवासी 65 वर्षीय नंदलाल के परिवार में जायदाद को लेकर दो-तीन दिनों से मारपीट हुआ था। जिससे आक्रोशित होकर मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पत्नी शांति देवी कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में फार्मासिस्ट पद से रिटायर हो गई है। उनका पुत्र विकास कुमार कोविद के समय से जिला अस्पताल में संविदा पद पर कार्यरत है। मृतक शिक्षक को एक पुत्र व एक पुत्री है। परिवारी के संपत्ति विवाद कुछ दिनों से चला आ रहा था। मौत की सूचना पर परिजन के साथ-साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
जीआरपी थाने पर संपत्ति विवाद का मामला सामने आया। साथ ही शव के पंचनामा के समय कुछ लोग जाति में दलित लिखवाने पर जोर दिया। जबकि कुछ लोग निगम (लाला) लिखने के लिए बोल रहे थे। इसी बात को लेकर जीआरपी थाने पर विवाद हुआ। अंततः पंचनामा में अनुसूचित जाति लिखा गया। जाति को लेकर परिवार में विवाद होने का क्या कारण है। इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बाबत डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।