Chandauli News: असलहे से आतंकित कर दुकानदार की बाइक लूट, बदमाश हुए फरार.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखां गांव के समीप सोमवार की रात असलहे के बल पर बदमाशों ने भरछा गांव निवासी दुकानदार मनोज से उसकी बाइक और करीब डेढ़ हजार रुपए नगदी लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। भरछा गांव निवासी मनोज कुमार की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सिंधीताली में है। सोमवार की रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। चंदरखां गांव से वह जैसे ही आगे बढ़ा, एक व्यक्ति ने उसे रोककर जीवनाथपुर जाने की बात कही। इस पर मनोज ने उसे जीवनाथपुर जाने का रास्ता बताया। तब तक उसने मनोज को गाली देते हुए असलहा सटा दिया।

इस पर मनोज भी उससे उलझ गया। दोनों में मारपीट होने लगी। मारपीट करते-करते दोनों सड़क के नीचे खेत में चले गए। इसी बीच बाइक से दो लोग और आ गए। जिनमें से एक ने मनोज की आंख पर मिर्च पाउडर डाल दिया और बदमाश उसकी बाइक लेकर भाग गए। मनोज ने इसकी जानकारी मोबाइल से पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध लग रहा है। हालांकि पूर्व में दोनों के बीच किसी विवाद को लेकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर देगी।