Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए में गिरे लेखपाल, ठेले से पहुंचाया गया अस्पताल.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई जब एक लेखपाल की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब शाम 6 बजे के लगभग लेखपाल विवेकानंद सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण सिंह गोंड़, अपने घर लौटत रहे थे। तभी अचानक पैर में पत्थर से ठोकर लगने की वजह से असंतुलन बिगड़ने से कुएं में जा गिरे।
आवाज़ सुन आस-पड़ोस के लोग तत्काल कुएं की तरफ दौरे और कड़ी मशक्कत के बाद लेखपाल को कुएं से बाहर निकाला और आननफानन में एम्बुलेंस की जगह लेखपाल विवेकानंद को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर मनोज एक्का ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान तत्काल पुलिस और डायल 112को सूचना दी गई, जिसके बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह मृतक लेखपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों की माने तो लेखपाल विवेकानंद घर के पास स्थित कुएं के पास से गुजरते समय रखे पत्थर से उनका पैर टकराया और वे असंतुलित होकर कुएं में जा गिरे। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और तेज़ी से बचाव कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई, जिससे विवेकानंद को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही लेखपाल को मृत घोषित कर दिया। बता दे कि विवेकानंद बभनी थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में बतौर लेखपाल कार्यरत थे।