Chandauli News: दो किशोरों को महिला तस्कर से कराया गया मुक्त, बिहार के गया मजदूरी के लिए किशोरों को ले जा रही थी महिला तस्कर.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। रेलवे चाइल्ड लाइन ने शुक्रवार की रात डीडीयू रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर के चंगुल से दो किशोरों को मुक्त कराया। दोनों किशोरों को उनके परिवार वालों को के हवाले किया गया है। वहीं तस्कर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर संचालित चाइल्ड लाइन भूले-भटके बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाती है। शुक्रवार की रात चाइल्ड लाइन की टीम स्टेशन पर भ्रमण कर रही थी। तभी प्लेटफार्म संख्या तीन के दिल्ली छोर पर एक किशोर और एक किशोरी बैठे हुए थे। शंका होने पर जब उनसे पूछा गया, तब दोनों ने बताया कि वे काम करने गया जा रहे हैं।
बताया कि वह एक युवती के साथ जा रहे हैं। इस पर युवती को पकड़ लिया गया और किशोर-किशोरी को सेंटर पर लाया गया। यहां घोरावल सोनभद्र निवासी युवती ने बताया कि वह किशोर-किशोरी को बिहार काम कराने ले जा रही है। इस पर सोनभद्र स्थित किशोर-किशोरी के परिवार वालों को सूचना दी गई। शनिवार को परिवार के लोग चाइल्ड लाइन पहुंचे। यहां दोनों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। वहीं युवती को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि दो बच्चों को तस्कर के कब्जे से मुक्त कराया गया है।