Sonbhadra News: गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क मार्ग जाम, तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गुस्से में ग्रामीण, जाम खुला.
Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के सलैयाडीह मेंकोन-तेलगुड़वा मार्ग पर उग्र ग्रामीणों ने कई घण्टों शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया। मामला रविवार रात हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत का था। नाराज परिजनों सहित मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। उन्होंने मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने लगे। उन्होंने मृतक के अनाथ हुए परिवार के लिए आर्थिक मदद और कार्रवाई की मांग की।
रोड जाम की सूचना मिलते ही तत्काल हरकत में आई कोन पुलिस ने परिजनों सहित ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पाण्डेय और ओबरा एसडीएम विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। भारी पुलिस फ़ोर्स के बीच उच्च अधिकारियों द्वारा जाम कर रहे लोगों को समझाया गया कुछ घंटे बाद जाम समाप्त कर दिया गया।
बता दे कि कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर हर्रा निवासी तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी विकास चेरो (21) पुत्र राम सिंगार चेरो, राहुल पासवान (26) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24) लौटन पासवान की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आए मृतकों के शव को देख परिजन एक बार फिर उग्र हो गये और मुआवजा सहित कार्रवाई की मांग को कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर सलैयाडीह को जाम कर दिया था।
कोन-तेलगुड़वा मार्ग को दुरुस्त करने की मांग सालों से की जा रही है। कई बार स्थानीय रहवासियों ने रोड बनाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था। यहां तक कि जिले के आलाधिकारियों ने भी रोड का औचक निरीक्षण किया था। लेकिन रोड आज तक दुरुस्त नहीं हो पाया। जिस वजह से कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी है। तीन युवकों की मौत इसकी बानगी भी बन गई है। आखिर किस वजह से रोड दुरुस्त नहीं हो रहा ये समझ से परे है।