Chandauli News: आभूषण की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी कर ले गए लाखों के गहनों के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मजीदहा पुल के समीप स्थित राम लखन ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर, लाकर को तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये के गहने चुरा ले गए। बुधवार की सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी रही। चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी आने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार गाज़ीपुर जिले के सैदपुर निवासी संजय सेठ की दुकान मजीदहां में है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर वह घर चले गए। बुधवार को जब 11:00 बजे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दुकान का ताला खोला तो देखा कि अंदर लाकर टूटा पड़ा हुआ है। सारा सामान बिखरा हुआ है। उसमें रखे सारे गहने गायब हैं।
चोर पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। चोर बीच में पाटिशन की दीवार को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गए। दुकान में रखे लाकर को तोड़कर 150 ग्राम सोने के आभूषण, पांच किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना बलुआ पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर सकलडीहा सीओ रघुराज, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, कैलवार चौकी इंचार्ज अनिल यादव, मारुफपुर चौकी इंचार्ज तरुण पाण्डेय आदि मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस संबंध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि चोरी हुई है, जिसकी छानबीन की जा रही है, जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।