Chandauli News: अलीनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था और फरार चल रहा था। आपको बता दें पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए हैं। एसपी के इस निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 15 हजार रुपये का इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है।
बदमाश अजय साहनी उर्फ अनन्त साहनी पुत्र सुक्खू साहनी निवासी मुडादेव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी को वाराणसी के धवपुर इलाके में स्थित महादेव मंदिर के पास से शनिवार की रात 23.44 बजे अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर अलीनगर थाने में धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार इनामिया बदमाश के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।