Sonbhdra News: मकर संक्रांति पर ट्रक एसोसिएशन सोनभद्र पहुंचा गरीबों के बीच, कंबल सहित बांटे अन्य उपहार.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
ओबरा तहसील के बर्दिया ग्राम के परिक्षेत्र में भव्य कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो महिलाओं सहित पुरुषों को कंबल दान दिया गया। इस दौरान सैकड़ो बच्चों को बिस्कुट टॉफी और नमकीन और उपहार स्वरुप दिया गया।
कंबल वितरण की सूचना गांव में दो दिन पहले ही दी जा चुकी थी कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया जाएगा। सूचना मिलने पर मकर संक्रांति के दिन सैकड़ो महिलाओं सहित पुरुष भी काफी संख्या में बर्दिया स्थित शिव मंदिर पर इकट्ठा हुए, जहां पर ट्रक एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा कंबल बांटा गया।
ट्रक एसोसिएशन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि बर्दिया परिक्षेत्र में आने वाले असहाय गरीबों में ठंड को देखते हुए ट्रक एसोसिएशन की तरफ से कंबल का वितरण किया गया। पहले भी गरीब तबके के लिए हम लोगों ने कई तरह से सहायता करने का कार्य किया है।
आने वाले समय में भी गरीबों की हर संभव सहायता ट्रक एसोसिएशन सोनभद्र करता रहेगा। आगे कंबल राशन यहां तक की दवाओं और भी आवश्यकताओं को देखते हुए गरीब क्षेत्र में वितरण करने का कार्य किया जाएगा। सिर्फ बर्दिया ही नहीं ठंड में हम लोगों ने खदान क्षेत्र के गरीब तबके मज़दूरों में ऊनी वस्त्रों का वितरण किया है।
वही ट्रक एसोसिएशन सोनभद्र के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान करने की परम्परा चली आ रही है। इस अवसर पर हमें भी लगा कि हम अपना त्यौहार गरीबों के बीच जाकर मनाये और उनके चेहरे पर खुशी के दो पल ला सके।
हमारे पूर्वज भी कह गए हैं कि गरीब परिवारों के बीच त्यौहार मनाना एक अलग ही सुखद अहसास देता है और मकर संक्रांति त्यौहार पर ठंड के मौसम में गर्म वस्त्र का उपहार देना हमारे धर्म की पहचान है। धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि कई लाभार्थियों को कंबल वितरण किया गया है, जिनको कंबल नहीं मिला वह अपनी सूची बना कर दे दे उनको कंबल हमारी ट्रक एसोसिएशन की तरफ से जरूर मिलेगा, यह हमारा वादा है।
धर्मेंद्र जायसवाल ने कहा जब हम यहां आए तो गरीब बच्चें भी काफी तादाद में यहां उपस्थित थे। जिन्हें हम लोगों ने ट्रॉफी बिस्किट नमकीन उपहार स्वरूप भेंट दिया। थोड़ी सी उपहार में बच्चों की खुशी देखकर हमारी आत्मा हमारे तृप्त हो गई। हमारा संगठन हमेशा समाज और गरीब तबके के लिए विभिन्न प्रकार का कार्य व सहयोग करती आई हैं।
जहां भी इस तरह की सूचना मिलती है कि वहां किसी चीज कि आवश्यकता है और हमारे थोड़े से सहयोग से पूर्ति हो सकती है तो हम वहां जाकर सहयोग करते है। जहां हमारी वजह से गरीब लोगों में खुशी दिखती है तो वहां हम जरूर अपनी टीम के साथ पहुंचते हैं। हमारा प्रयास रहेगा की जितनी भगवान ने मुझे क्षमता दी है उस हिसाब से हम गरीबों की सहयोग में तटपर रहेंगे।