Sonbhadra News: खेल महाकुंभ समापन में सीएम योगी ने कहा यूपी का स्विट्जरलैंड है प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से जनपद दौरे पर आये सीएम योगी अपने निर्धारित समय पर रॉबर्ट्सगंज डाइट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और विधायक खेल महाकुंभ में शिरकत किये। इस दौरान विभिन्न खेलों की प्रीतियोगिता का लुफ्त उठाया। सीएम योगी के सामने हुआ, रस्साकशी और बालिका टीम के कबड्डी का फाइनल हुआ। जिसमे बालिका कबड्डी में नगवा ब्लॉक की टीम ने रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक को हराकर मैच जीता। वही पुरुषों के रस्साकसी मैच में रॉबर्ट्सगंज के बड़ौली टीम ने जीत की हासिल।
खेल के बाद सीएम योगी के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती भी की गईं। सीएम ने मंच से अपने सम्बोधन के दौरान कहां यूपी की ऊर्जा राजधानी जनपद सोनभद्र की पावन धरा को कोटि कोटि नमन करता हूं। जनपद सोनभद्र का बखान करते हुए योगी ने कहा सृष्टि के प्रारम्भक जीवाश्म पार्क गुफा चित्रो, प्राकृतिक संसाधनों, जल वन से महत्वपूर्ण जनपद है, कुल मिलाकर यह यूपी का स्विट्ज़रलैंड है सोनभद्र यह कहना गलत नहीं होगा। सोनभद्र जिला 12 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन करता है।
सीएम ने कहा आज मुझे बहुत अचछा लगा, सर्वांगीण विकास के भारत की विकास की बात होती है और यूपी विकास तब विकास करेगा जब हर जनपद विकास करेगा। विकास का खाखा तैयार करने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य के साथ खेलकूद की गतिविधियों को भी आगे बढ़ाना चाहिए। मंच से अयोध्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों बाद नई अयोद्य का दर्शन हो रहा है और पूरे देश से भक्त राम की शरण में जाकर आशीर्वाद ले रहे है। करोड़ो लोग महाकुंभ में अब तक 6 करोड़ लोग मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बने है और आगे भी करोड़ो लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेगे।
आदिवासी जनजातियों के जिले सोनभद में मेडिकल कालेज बन गया है, जिले में हर घर नल योजना का सपना साकार हुआ है। सोनभद्र जिले में अब तक 81 प्रतिशत घरों में हर घर नल योजना का कनेक्शन हो चुके है। यहां के रिजर्वायर से फ्लोटिंग सोलर पावर से बिजली पैदा करेंगे, साथ हो पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण होगा। रस्साकसी के खेल को अमृत खेल के रूप में देखकर बहुत अच्छा लगा और बालिकाओं ने कबड्डी का अच्छा प्रदर्शन किया। 11 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में सकुशल आयोजित हुए अमृत खेल के लिए विधायक भूपेश जी को बधाई देता हूं।
सीएम योगी ने कहां यह जिला अत्यंत महत्वपूर्ण है, यहां की एसएचजी की महिलाओ ने बकरी के दूध से साबुन बनाया है। डबल इंजन की सरकार में हर गांव में खेल का मैदान, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जिला स्तर पर स्टेडियम की व्यवस्था हुई है। मेरठ में पहला प्रदेश का स्पोर्ट कॉलेज बन रहा है कार्य युद्धस्तर पर चल रहा। योगी ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक में, एशियन गेम्स में और कामन वेल्थ गेम्स में, खिलाड़ियों को नगद धनराशि प्रदान की जाती है।
खेल भी अपने आप में कैरियर है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाती है। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। मंच से किसानों के लिए बोलते हुए योगी ने कहा 50 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी, 16 हजार से अधिक पट्टों का वितरण वनाधिकार योजना के तहत हुआ है। एकलव्य आवासीय विद्यालय का भी निर्माण कराया गया है। ग्लोब्रल इन्वेस्टर समिट में सोनभद्र के लिए 1 लाख 97 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आये हैं।
जिले स्तर पर भी अमृत खेल महाकुंभ होना चाहिए, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीएसआर से मदद लेनी चाहिए। अमृत खेल महाकुम्भ यह एक अच्छा प्रयास है विधायक भुपेश चौबे को बधाई देता हूं ,सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। मंच से सम्बोधित करने के बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के लिए कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए सीएम योगी। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद हेलीपैड से वाराणसी के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरे सीएम आदित्यनाथ योगी।